पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में स्ट्रैंड रोड पर एक बहुमंजिला इलाके में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है। हालांकि इमारत को खाली करा लिया गया है और इलाके से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आग बुझाने के लिए क्रेन की भी मदद ली जा रही है।
सोमवार शाम सवा 6 बजे के आसपास यह घटना घटी। शुरू में लोगों ने इमारत में आग की लपटों को उठते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि इस बिल्डिंग में रेलवे का भी कार्यालय है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इमारत को खाली करा लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्ट्रैंड मार्ग पर लोगों की आवाजाही को भी फिलहाल रोक दिया गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, साथ आये सामाजिक और राजनैतिक संगठन, एक स्वर में उठी दरिंदों की फाँसी की मांग, देखिये वीडियो।
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।
जब यहां अर्थी पर लेटा मुर्दा हुआ जिंदा तो जानिए फिर क्या हुआ आगे……..