उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर के माँ बाल सुंदरी देवी मन्दिर पर हर साल आयोजित होने वाले चैती मेले को लेकर जिलाधिकारी ने संशय दूर करते हुए मेले के आयोजन को हरी झंडी देने और स्थानीय प्रशासन को मेले की तैयारी करने के निर्देश के बाद आज शाम उपजिलाधिकारी कार्यालय में मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि बीते वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के चलते चैती मेला स्थगित कर दिया गया था और परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रशासन की देखरेख में ही माँ का डोला नगर मंदिर से माँ के मंदिर ले जाया गया था। इस वर्ष मेले के आयोजन को लेकर संशय के गतिरोध को समाप्त करते हुए जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में बीते रोज कलेक्ट्रेट सभागार में काशीपुर में आयोजित होने वाले माँ बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये मेले की तैयारियां करने के लिए उन्होने संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर गौरव कुमार को निर्देश दिये।
इसी क्रम में आज देर शाम काशीपुर उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने अपने कार्यालय में मेले से सम्बंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों और पंडा परिवार के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान यह सुनिश्चित हुआ है कि इस वर्ष का चैती मेला आगामी 13 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में कुंभ मेले के चलते तथा कोरोना की गाईडलाईन का पालन करते हुए मेले को हम सफलतापूर्वक संचालन करने पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान विद्युत व्यवस्था, टेंडरिंग प्रक्रिया, ड्रेनेज सिस्टम, दुकानों के रेटों के साथ-साथ पुलिस फोर्स तथा ट्रैफिक आदि के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। अगले सप्ताह से मेले की ट्रेंडिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो वहीं मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स के कुंभ मेले में जाने के चलते पीआरडी जवान तथा होमगार्ड के कंधो पर मेले के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।