January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

तमाम अटकलों के बीच चैती मेले को मिली हरी झंडी, जिलाधिकारी ने दिए मेले की तैयारियां करने के निर्देश।

Spread the love

उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर के माँ बाल सुंदरी देवी मन्दिर पर हर साल आयोजित होने वाले चैती मेले को लेकर जिलाधिकारी ने संशय दूर करते हुए मेले के आयोजन को हरी झंडी देते हुए स्थानीय प्रशासन को मेले की तैयारी करने के निर्देश दिए। बीते वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के चलते चैती मेला स्थगित कर दिया गया था और परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रशासन की देखरेख में ही माँ का डोला नगर मंदिर से माँ के मंदिर ले जाया गया था। इसी के चलते इस वर्ष भी मेले के आयोजन पर संशय बरकरार था।

जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में काशीपुर में आयोजित होने वाले आगामी अप्रैल माह में माँ बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये मेले की तैयारियां की जाये। उन्होने संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर गौरव कुमार को निर्देश दिये कि मेला से सम्बन्धित स्थानीय स्तर पर बैठक करना शीघ्र सुनिश्चित करें ताकि मेला के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां समय से की जा सकें। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर पानी, शौचालय, विद्युत, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में जो भी प्रक्रियां की जानी है उन्हे ससमय प्लानिंग बनाकर पूर्ण कर लिया जाये।

यहां आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला यह मेला बीते वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के चलते चैती मेला स्थगित कर दिया गया था और परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रशासन की देखरेख में ही माँ का डोला नगर मंदिर से माँ के मंदिर ले जाया गया था। वहीं इस मेले की तैयारियां एक से डेढ़ महीने पूर्व शुरू हो जाती हैं। अब पिछले कुछ वर्षों से यह मेला सरकारी हो हो गया है लिहाजा इसकी तैयारियां भी अब प्रशासन के जिम्मे आ गयी हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसपी प्रमोद कुमार, अक्षय कोंडे मुख्य कोषधिकारी शिवानी पाण्डे, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।