December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सड़क सुरक्षा को लेकर काशीपुर मीडिया सेंटर ने नगर में निकाली जन जागरूकता रैली

Spread the love

काशीपुर में यातायात नियमों को लेकर जनता को पूर्णतः जागरूक करने के उद्देश्य से काशीपुर मीडिया एवं काशीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पं. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकाली गई। रैली को अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार एवं एआरटीओ असित कुमार झा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एएसपी कार्यालय से प्रारम्भ हुई रैली रतन रोड, मुल्तानी मोड़, मुंशीराम चैराहा, गीता भवन रोड, गंगे बाबा मंदिर चौक व किला तिराहा से मुख्य बाजार व एमपी चैक होते हुए रामनगर रोड पर श्री रामलीला ग्राउण्ड के सामने स्थित काशीपुर मीडिया सेन्टर कार्यालय पहुंची जहां रैली का विधिवत समापन किया गया।

यहां आपको बताते चलें कि नगर व क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया। काशीपुर मीडिया का मानना है कि हादसा कभी भी, कहीं भी और किसी भी समय हो सकता है। इसमें किसी का सुहाग उजड़ता है, तो किसी की गोद सूनी हो जाती है। सड़क हादसा गहरे जख्म देकर जाता है। बेहतर हो कि हम यातायात संबंधी नियमों का पालन करें।

दोपहिया वाहन चलाते समय मुख्यतः हेलमेट पहनने के विषय में जागरूक करना ही इस रैली का प्रमुख उद्देश्य रहा। मीडिया सेंटर कार्यालय में रैली का समापन करते हुए पत्रकार आरडी खान व विकास गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए भविष्य में भी सभी कृत संकल्पित रहेंगे। रैली में एआरटीओ असित कुमार झा, सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू), पुलिस, बैकगेयर राइडिंग चैम्पियन मोबीन खान इत्यादि के साथ ही लगभग सभी मीडियाकर्मी शामिल थे।