उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार के पिछले काफी समय से कैबिनेट विस्तार की रकलों को अब विराम लगने वाला है। कैबिनेट के विस्तार होना अब जल्द होना तय है क्योंकि कैबिनेट विस्तार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हरी झंडी मिल गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष वंशीधर भगत की केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद प्रदेश कैबिनेट के विस्तार के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। उम्मीद है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा। अब मंत्रिमंडल में नए नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई है और जल्द ही नाम तय कर लिए जाएंगे। इसको लेकर पार्टी स्तर पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में उत्तराखंड में यह वर्ष चुनावी साल है और ऐसे में पिछले एक साल से रुका कैबिनेट का विस्तार अब होना तय है। मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में राज्य स्तर के आला नेताओं ने बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद वे पीएम नरेन्द्र मोदी से भी इस मुद्दे पर चर्चा की। चर्चा में कैबिनेट विस्तार को लेकर सहमति बन गई। अब नामों पर मंथन होना है। बजट सत्र से पहले नाम तय कर नए मंत्रियों की घोषणा कर दी जाएगी।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल
काशीपुर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने किया 60 दिन के कार्यकाल में किये गए कार्यों का ब्यौरा, करोड़ों के विकासीय कार्य धरातल पर गतिमान