काशीपुर कोतवाली क्षेत्र की कटोराताल चौकी पुलिस ने चोरी की आठ साइकिलों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
दरअसल काशीपुर के नई बस्ती कटोराताल निवासी राहुल कुमार पुत्र जगदीश कुमार ने कटोराताल पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके दोस्त की हीरो रैंजर एमएजी साइकिल मानुपर रोड स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोर साइकिल को चोरी कर ले गये। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर चोरों की तलाश में शुरू कर दी थी। कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने मुखबिर द्वारा प्राप्त एक सूचना के आधार पर नईबस्ती स्थित पोस्टमार्टम के पास से पूछड़ी जोगीपुरा रोड थाना रामनगर निवासी राजू पुत्र महेश को चोरी की एक साइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में राजू ने बताया गया कि उसके साथ एक अन्य व्यक्ति और था हीरो रैंजर एमएजी साइकिल के अलावा 7 और साइकिलें ईदगाह के पास छिपाकर रखी हैं। आरोपी ने पुलिस को सात अन्य साइकिलें भिन्न-भिन्न कम्पनी की बरामद कराई गई। पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।