काशीपुर में आज देर सायं जसपुर खुर्द में चाय पकोड़ी के ठेले में अचानक सिलेंडर में आग लग गयी। आग से ठेला स्वामी का हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

दरअसल रूपकिशोर सैनी नामक बुजुर्ग पिछले 10 वर्षों से जसपुर खुर्द में साहनी रिसोर्ट के पास चाय पकौड़ी का ठेला लगाकर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। ठेला स्वामी रूप किशोर सैनी के मुताबिक आज देर शाम जब वह ठेले पर खड़े थे, तभी अचानक ठेले में अचानक आग लग गयी। गनीमत रही कि समय रहते वह वहां से दूर भाग गए नहीं तो कुछ भी हो सकता था। अचानक लगी आग से वहां हड़कम्प मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमजल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से ठेला स्वामी का 15000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल
काशीपुर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने किया 60 दिन के कार्यकाल में किये गए कार्यों का ब्यौरा, करोड़ों के विकासीय कार्य धरातल पर गतिमान