December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

और जब यहां पटरी से उतरा मालगाडी का इंजन।

Spread the love

काशीपुर में आज शाम उस वक्त स्थानीय रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी का इंजन शंटिंग के दौरान बाजपुर रोड रोडवेज बस स्टैंड के पास रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गया। हालांकि लालकुआं से मंगाए गए हाइड्रॉलिक जैक के जरिए इंजन को पटरी पर लाया तो जा सका लेकिन इतना करने में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के पसीने छूट गए।

दरअसल काशीपुर रेलवे स्टेशन पर आज शाम को एक मालगाड़ी पहुंची। मालगाड़ी को स्टेशन पर ही छोड़कर इंजन शंटिंग के लिए लाइन नंबर छह पर डाला गया। इंजन बाजपुर रोड स्थित रोडवेज बस अड्डा क्रासिंग पर पहुंचने ही वाला था कि इंजन अचानक पटरी से नीचे उतर गया। पायलट ने इंजन को मौके पर ही रोक दिया और सूचना अधिकारियों को दे दी।

सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन काशीपुर के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रात का समय होने के कारण पहले मौके पर लाइट की व्यवस्था की गई। इसके बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। देर शाम आठ बजे लालकुआं से तीस सदस्यों की टीम सीनियर डीएमई के नेतृत्व में पहुंची। घंटों तक अधिकारी-कर्मचारी इंजन को पटरियों पर चढ़ाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

रेल अधिकारियों के अनुसार अब मामले की जांच के लिए कमेटी बनेगी। इंजन कैसे और क्यों उतर गया यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने बताया कि लाइन संख्या छह पर यह इंजन पटरी से उतरा है। यह लाइन सिर्फ शंटिंग के लिए प्रयोग की जाती है।