December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कोरोना नोडल अधिकारी के टीकाकरण के साथ वैक्सीनेशन काशीपुर में हुआ शुरू।

Spread the love

पूरे प्रदेश भर के साथ साथ काशीपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम आज शुरू किया गया जिसके तहत काशीपुर में कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह को कोरोना वैक्सिनेशन कार्यक्रम के शुरुआती तौर पर पहला टीका लगाया गया।

आपको बताते चलें कि बीते काफी महीनों से पूरे देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस ने लोगों को अपनी आगोश में ले रखा था जिसके तहत काफी लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत भी हो गई थी। अब देशभर में कोरोना की वैक्सीन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत आज पूरे देश भर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद हो गई है। काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में जिले से आए एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना और काशीपुरा चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सिन्हा के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह को वैक्सीन का टीका लगने के साथ ही इसकी शुरुआत हो गई। इस मौके पर जिले से आए एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम उद्बोधन के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम जिले में खटीमा, रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर में किया जाना है और प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील करते है कि वह किसी भी तरह के दुष्प्रचार बनाए हैं और अपने देश के डॉक्टर और वैज्ञानिकों पर भरोसा रखें।