बनबसा- रामलला के मंदिर निर्माण की जहां अयोध्या में कवायद तेज हो गयी है तो वहीं बनबसा में भी आज रामलला की रथयात्रा के साथ ही कलश यात्रा निकालकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया।
अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मकर सक्रांति से लेकर माघ पूर्णिमा तक देशव्यापी समर्पण निधि अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए बनबसा में भी हिन्दू विधि विधान व हवन यज्ञ आदि के साथ कार्यालय का उदघाटन किया गया। इसके पश्चात समूचे क्षेत्र में श्रीराम की शोभायात्रा व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गयी। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से आये हुए सैकड़ो राम भक्तों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रमुख कैलाश थपलियाल ने कहा कि इस मंदिर में हर हिंदू की सहभागिता के लिए समर्पण राशि जुटाई जायेगी जो राममंदिर के निर्माण हेतु अयोध्या भेजी जाएगी।
उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली हैं जो राम मंदिर का निर्माण होते हुए देखेगी। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से आये लोगों ने अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु अपना पूर्ण योगदान देने व प्रत्येक हिन्दू परिवार तक इस कार्यक्रम को पहुचाने का संकल्प लिया। इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया। जिसके लिए अध्यक्ष जगदीश कालोनी, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंत्री पारस चंद, हिसाब प्रमुख सुशील वर्मा कार्यालय प्रमुख भुवन पंत को बनाया गया है। कार्यक्रम में दीपक रजवार, अनिल शर्मा, मनोज मित्तल, सुनीता मुरारी , बलवंत पारिख, रितेश पांडे, प्रकाश गोस्वामी,मनोज कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।