जहां पूरा देश और प्रदेश आज लोहड़ी का पर्व मना रहा है तो वहीं काशीपुर में कांग्रेसियों ने लोहड़ी का पर्व अलग ही अंदाज में मनाया। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में काशीपुर में आज महानगर कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा लागू कृषि कानूनों की प्रतियों को जलाकर लोहड़ी का पर्व मनाया गया।
आपको बता दें कि आज दिन में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तहसील परिसर में भी केंद्र सरकार के द्वारा कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई थी। इसी क्रम में देर शाम काशीपुर महानगर कांग्रेस के द्वारा लोहड़ी के पर्व तो मनाया गया लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा लागू कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर। आज शाम काशीपुर में महानगर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए तथा केंद्र सरकार द्वारा लागू सुरक्षा कानून की प्रतियां जलायीं। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि लोहड़ी के इस पावन पर्व को पूरे देश भर के किसान भाई बहुत हंसी खुशी से मनाते थे लेकिन आज वही किसान भाई दिल्ली के बोर्डरों पर कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। इसीलिए आज हमने लोहड़ी की शुभकामनाएं काले कानून की प्रतियां जलाकर दी हैं जिससे कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नींद से जाग जाए और काले कानून को वापस ले ले ।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।