January 16, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सतपाल महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

Spread the love

प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज अपने भ्रमण के दौरान काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर उन्होंने काशीपुर के विकासखंड परिसर में लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत उपखंड कार्यालय काशीपुर के निर्मित आवासीय भवन एवं करोड़ों की लागत की नाबार्ड वित्त पोषित योजनाओं के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। काशीपुर में ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक परिसर में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने काशीपुर के विकासखंड परिसर में लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत उपखंड कार्यालय काशीपुर के 24 लाख 83 हजार रुपये की लागत से निर्मित आवासीय भवन एवं 10 करोड़ 60 लाख की लागत की नाबार्ड वित्त पोषित निर्माण योजनाओं के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारी आम जनता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के फोन हमेशा उठाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने सभी जनपदों में पौराणिक महत्व के भगवान विष्णु, भगवान शिव, नाग देवता, नवग्रह एवं गोल्ज्यू मंदिरों का विवरण एकत्र कर सर्किट बनाने की एक पहल प्रारंभ की है, जिससे कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को इन धार्मिक स्थलों के पौराणिक महत्व के बारे में जानकारी उपलब्ध होने के साथ-साथ उन्हें वहां जाकर दर्शनों का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि नैनीताल के भीमेश्वर महादेव को शिव सर्किट, कर्कोटक के नाग देवता मंदिर एवं घोड़ाखाल के गोल्ज्यू मंदिर को नागराजा एवं गोल्ज्यू मंदिर सर्किल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर के मोटेश्वर महादेव मंदिर को शिव सर्किट में शामिल करने के साथ साथ गोविषाण शिला को प्रस्तावित बुद्ध सर्किट, नानकमत्ता नानकमत्ता साहिब को प्रस्तावित गुरुद्वारा सर्किट में स्थान दिया गया है। आगामी 2022 के प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सतपाल महाराज के शामिल होने के सवाल पर वह मीडिया से बचते नजर आए।