December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सीएमओ ने किया काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण।

Spread the love

नए साल में कोरोना वैक्सीन के रूप में तोहफा देने के लिए सरकार तैयार है और लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम नए साल में कोरोना वेक्सिनेशन के रूप में तोहफा देने के लिए सरकार तैयार है और इसलिए वेक्सिनेशन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी जगह स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कोरोना की वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इसको लेकर जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी आज देर शाम काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में ड्राई रन के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उधम सिंह नगर जिले के सीएमओ डॉ. देवेंद्र पंचपाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरे जिले में कोरोना वैक्सीन के dry-run के लिए 10 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिनमें खटीमा, सितारगंज, किच्छा, मेट्रो सिटी हॉस्पिटल, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का कोविड हॉस्पिटल, बाजपुर, गदरपुर, काशीपुर और जसपुर इसमें शामिल है। उन्होंने बताया कि ड्राई रन उसी तरह से चलेगा जैसे वैक्सीन आने के बाद उसे लगाने का तरीका अपनाया जाएगा।

उनके मुताबिक पहले रजिस्ट्रेशन उसके बाद वैक्सीनेशन तथा बाद में ऑब्जरवेशन किया जाएगा। उनके मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सारे उपकरण आदि व्यवस्थाएं जिले भर में पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन नेशन के लिए डॉक्टर ट्रेड कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 25 से 50 स्वास्थ्य कर्मी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन नेशन का ड्राई रन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक प्रत्येक बूथ पर चलेगा। उन्होंने कहा कि dry-run का मतलब यह है कि कोरोना वैक्सीन नेशन से पहले अपनी सारी व्यवस्थाएं और उससे जुड़े उपकरणों को पूरी तरह से जांच परख कर लिया जाए यदि कहीं कोई कमी पाई जाएगी तो उसको शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।