January 21, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नेता प्रतिपक्ष पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान मानसिक दिवालियापन का नमूना :अलका पाल

Spread the love

काशीपुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के प्रति दिया गया बयान मानसिक दिवालियापन का नमूना है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के लिए दिए गए बयान से साफ जाहिर होता है कि उनके अंदर उत्तराखंड की मातृशक्ति के प्रति कोई सम्मान नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री वह पीसीसी सचिव अलका पाल ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लंबे समय से भाजपा और उसके तथाकथित मंत्रियों के द्वारा नारी के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है l तमाम ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जिनमें भाजपा और उनके नेताओं के द्वारा नारी शक्ति को बुरी तरह अपमानित किया गया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देकर भाजपा की नैया पार लगाने की बात करते हैं लेकिन उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा महिलाओं के लिए अशिष्ट और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अपनी तुच्छ मानसिकता को जगजाहिर किया जाता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को मालूम होना चाहिए कि देश के अंदर बुजुर्ग लोगों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है,और उनका आशीर्वाद लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है, ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को चाहिए कि वह अपनी उम्र के तागाचे को महसूस करें और राजनीति से सन्यास लेकर अन्य कार्य में अपना ध्यान लगाएं।