December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने माँ पूर्णागिरि धाम में नववर्ष की तैयारियों का लिया जायज़ा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

टनकपुर- नववर्ष की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के अलावा यूपी आदि से तमाम भक्त माँ पूर्णागिरि धाम में पहुँचकर माँ के दरबार मे शीश नवाने पहुँचते है। नये साल के पहले दिन माता पूर्णागिरि के दरबार मे तमाम भक्त माँ के दर्शन कर वर्षभर अपने परिजनों की सलामती की प्रार्थना करने आते है, इसी को ध्यान में रखकर श्री पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने माता के दरबार तक जाकर सभी व्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों, मंदिर समिति तथा दुकानदारों को दिये। उन्होंने कहा कि धाम में जहां कोविड नियमो का सख्ती से पालन कराया जाएगा वही तीर्थयात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराना व्यवस्थाओ में जुटे लोगों की प्राथमिकता होगी।

उपजिलाधिकारी श्री कफल्टिया ने माता के धाम जाकर साफ सफाई एवं शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा पार्किंग, रैन बसेरों, पेयजल तथा सड़क आदि व्यवस्थाओ का भी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया l जहाँ व्यवस्थाये दुरुस्त नही पायी गयी उन्हें सुधारने के निर्देश दिये।

वहीं एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पुलिस को वाहनो में ओवरलोडिंग पर लगाम कसने, मास्क औऱ सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिये, उन्होंने कहा कि कोविड नियमो में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। धाम में बड़े भंडारों पर रोक लगाई गई तथा उन्होंने आज धाम में पहुँचे दो विशाल भंडारे वालो को सामान सहित वापिस लौटाया l एसडीएम ने जहाँ भैरो मंदिर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त कराया तो वहीं बगैर सेनेटाइजर के दुकान चला रहे लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क औऱ सेनेटाइजर रखे जाने की हिदायत भी दी l इसके अलावा उन्होंने मंदिर समिति से तैयारियों के संबंध में वार्ता कर व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने को कहा तथा हाल ही में लगे जिओ मोबाइल टावर के कर्मचारियों से कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी हासिल की।