काशीपुर क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं के निदान की तरफ भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की जिला महामंत्री आकांक्षा ठाकुर ने कदम बढ़ा दिए हैं। जिसके तहत आज ग्राम गढ़ीनेगी के आदर्श नगर स्कूल के पास रहने वाले 70 परिवारों के द्वारा बदहाली की जिंदगी जी रहे परिवारों की मूलभूत समस्याओं के बाबत काशीपुर में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के समक्ष आकांक्षा ठाकुर ने उक्त परिवारों की तरफ से एक प्रार्थना पत्र सौंपा।
जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उक्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए काशीपुर उप-जिलाधिकारी गौरव कुमार से फोन पर वार्ता कर समस्याओं के निदान की बात कही। आकांक्षा ठाकुर ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि ग्राम गढ़ी नेगी के उक्त क्षेत्र में रहने वाले लोग बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं वहां ना तो बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगी है, ना ही पानी की निकासी को लेकर नाली हैं साथ ही वहां सड़क भी नहीं बनी हुई है। ऐसे में बीजेपी के प्रति वहां के लोगों में काफी आक्रोश है।
आकांक्षा ठाकुर को बंशीधर भगत के दिए गए आश्वासन के बाद आकांक्षा काशीपुर के उप जिलाधिकारी गौरव कुमार से उनके कार्यालय में पार्टी के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों विजेंद्र पाल सिंह और रवि अरोरा के साथ जाकर उप जिलाधिकारी से मिली जिसके बाद उप जिलाधिकारी गौरव कुमार ने उनकी समस्या के निराकरण हेतु उक्त प्रार्थना पत्र पर सरताज अली नामक राजस्व उपनिरीक्षक को उक्त क्षेत्र की नाली की समस्या के समाधान के लिए आदेशित किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस