ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुमार के द्वारा पिछले काफी समय से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज काशीपुर पुलिस ने हजारों रुपए की कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
दरअसल काशीपुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा एक युवक के द्वारा चोरी छुपे स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बंदरों वाला मंदिर के पास से स्मैक बेचते युवक को धर दबोचा। पुलिस को युवक के पास से 6.39 ग्राम स्मैक प्राप्त हुई है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम फिरोज पुत्र सलीम निवासी वार्ड नंबर 23 मोहल्ला अल्ली खां का रहने वाला बताया। युवक के पास से प्राप्त स्मैक की कीमत 50 हजार रुपए के लगभग आंकी जा रही है। इसके पूर्व बीते दिनों पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत की चरस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।