January 22, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हजारों की स्मैक के साथ काशीपुर पुलिस ने किया युवक गिरफ्तार।

Spread the love

ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुमार के द्वारा पिछले काफी समय से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज काशीपुर पुलिस ने हजारों रुपए की कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

दरअसल काशीपुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा एक युवक के द्वारा चोरी छुपे स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बंदरों वाला मंदिर के पास से स्मैक बेचते युवक को धर दबोचा। पुलिस को युवक के पास से 6.39 ग्राम स्मैक प्राप्त हुई है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम फिरोज पुत्र सलीम निवासी वार्ड नंबर 23 मोहल्ला अल्ली खां का रहने वाला बताया। युवक के पास से प्राप्त स्मैक की कीमत 50 हजार रुपए के लगभग आंकी जा रही है। इसके पूर्व बीते दिनों पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत की चरस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था