December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अगर आप काशीपुर आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है जरूरी।

Spread the love

अगर आप काशीपुर में अपने किसी भी काम से महाराणा प्रताप चौक के पास आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि आजकल काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य के चलते जाम की समस्या से निदान के लिए काशीपुर पुलिस रुट डायवर्जन करने जा रही है जिसको लेकर सीओ काशीपुर ने आज देर सायं स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ नए रुट डायवर्जन का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के आगे सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के स्वामियों और सम्बंधित दुकानदारों को सचेत भी किया गया।

आपको बताते चलें कि काशीपुर में फ्लाईओवर निर्माण के चलते रामनगर और जसपुर खुर्द से आने वाले चौपहिया वाहनों को महाराणा प्रताप चौक तक के लिए बंद कर दिया गया है लिहाजा अब यह सभी वाहन कटोराताल माता मंदिर रोड से होते हुए जेल रोड, कोतवाली रोड, तहसील रोड से आर्य नगर रोड होते हुए राधेश्याम बिल्डिंग के पास आकर हाईवे पर से निकलेंगे। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने स्थानीय पुलिस ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ इन मार्गो पर निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के दौरान सभी को बताया गया कि फिर दौरान उन्होंने बताया कि जागरुकता अभियान के दौरान सभी को बताया गया कि चीमा चौराहा से महाराणा प्रताप चौक तक आने वाले को बंद कर दिया गया है। इन मार्गो पर कहीं भी गाड़ी पार्क नहीं होगी। अगर इसमें किसी भी तरह की सूचना मिलती है या गाड़ी पार्क हुई पाई जाती है तो गाड़ी मालिक के साथ-साथ संबंधित दुकानदार का भी चालान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण करने वाली संबंधित संस्था सेबी फ्लाईओवर का निर्माण जल्द से जल्द कराने के बाबत वार्ता की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से नए रूट डायवर्जन के अंतर्गत ही इसके पालन की बात कही।