दिल्ली में किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दे रही कांग्रेस पार्टी के काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. ने कहा है कि सूबे के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से संदीप सहगल ने कहा कि अरविंद पांडे ने कुछ भाजपा समर्थकों को किसान बताकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनकी मुलाकात कराकर देश के अन्य किसानों के साथ विश्वासघात किया है। शिक्षा मंत्री के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसान विरोधी कानून वापस न होने तक कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ इस लड़ाई को अंत तक लड़ती रहेगी और इस लड़ाई के बीच काबीना मंत्री अरविन्द पांडेय जैसे भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे जा रहे विश्वासघात के खिलाफ भी कांग्रेस की आवाज बुलंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत नया कृषि बिल लाई है। देशभर के किसान इसका विरोध करते हुए पखवाड़े भर से सड़कों पर आंदोलित हैं। लेकिन केन्द्र सरकार इनकी सुनवाई को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के अन्नदाता किसान की हाय इस सरकार का पतन कर देगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुर्सी लोभी भाजपा को अगले चुनाव की सूझ रही है जबकि वर्तमान में केंद्र व विभिन्न राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में जनता बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षा के गिरते स्तर व बढ़ते अपराधों से कराह रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जनता सत्ता परिवर्तन चाह रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।