December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मोबाइल के रिचार्ज से दिल हुआ चार्ज लेकिन फिर क्या हुआ देखिए…..

Spread the love

देवभूमि उत्तराखंड में हल्द्वानी में मोबाइल का रिचार्ज कराते कराते एक युवती अपना दिल रिचार्ज करवा बैठी और फिर शुरू हुआ मोबाइल दुकान स्वामी के द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म का घिनौना खेल। मामले में पीड़िता और उसके परिजनों के द्वारा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहेड़ी के जोहनपुर के रहने वाला मुनीर फैसल की हल्द्वानी में इंदिरा नगर पर मोबाइल की दुकान है तथा पास में ही किराए पर कमरा लेकर रहता है। पीड़ित युवती ने तहरीर के माध्यम से बताया कि वह अक्सर अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए उसकी दुकान में जाती थी। इस दौरान उसकी मुनीर से दोस्ती हो गई और दोस्ती कुछ दिनों में प्यार में बदल गई। इस बीच मुनीर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया लेकिन जब युवती मुनीर पर शादी का दबाव बनाने लगी तो वह मुकर गया। इतना ही नहीं मुनीर ने अपने दो दोस्तों को उसके घर भेजा, जहां दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों मुनीर, जिशान और मुजस्सिम के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।