January 21, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सुहागरात से ठीक पहले गायब हुआ दूल्हा, उसके बाद क्या हुआ देखिए….

Spread the love

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शादी के अगले ही दिन सुहागरात से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से गायब हुए दूल्हे का शव 48 घण्टे बाद खेत में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है।मृतक युवक गांव का प्रधान भी था और 10 दिसंबर की रात से गायब था,पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की लगातार तालाश कर रही थी। दूल्हे का शव मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए है।

घटना थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव सिसैया साहब की है। दरअसल गांव निवासी लोकेंद्र यादव पुत्र परिमाल यादव इसी गांव का प्रधान था, लाेकेंन्द्र बीती 9 दिसंबर को अपनी बारात धूमधाम से शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव माेहद्दीनपुर लेकर गया था, शादी के फेराे के रिति रिवाज के बाद 10 दिसम्बर को दुल्हन की विदा करवा कर अपने घर ले आया था। सुहागरात की रात करीब 11 बजे लाेकेन्द्र ने किसी अज्ञात काे फाेन किया और बातचीत के बाद घर से निकला लेकिन घर वापस नही पहुंचा। शादी वाले घर मे दूल्हे के अचानक गायब हाेने से अफरा तफरी मच गयी,रात मे उसकी खाेजबीन शुरु की गई लेकिन कुछ पता नही चला,सुबह हाेते ही परिजनों ने थाने पहुचकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस व परिजनों की छानबीन के बाद घर से करीब 01 किलोमीटर दूर लिप्टिस के पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला। शव देख परिजनाें में काेहराम मच गया,पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले में पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालाकि पुलिस अव परिजनों की तहरीर के आधार पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि युवक की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया है, हालांकि परिजन पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आराेप लगा रहे हेै। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुयायना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।