December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

व्यापारियों के शोषण पर गरजे व्यापारिक संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी, कहा व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं।

Spread the love

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर रूद्रपुर में प्रशासन द्वारा किये जा रहे व्यापारियों के उत्पीड़न को जनहित में गलत करार देते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि व्यापारियों का शोषण नहीं करेगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उक्त व्यापारिक संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी एवं कुमांऊ प्रभारी अश्वनी छाबड़ा ने कहा कि रूद्रपुर में काशीपुर रोड पर बाइपास निर्माण हेतु करीब 200 व्यापारियों का प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। करीब 50 व्यापारियों का कारोबार लगभग खत्म हो चला है। उन्होंने कहा कि जिस जगह व्यापारी का प्रतिष्ठान होता है। वह उसे मंदिर समझता है। वहां पूजा-आराधना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए आजीविका कमाता है लेकिन वर्तमान में प्रशासन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि एक व्यापारी के साथ उसके परिवार ही नहीं कयी साथ में काम करने वाले अनेको तमाम लोग जुड़े होते हैं। यहाँ पर केवल 100-200 परिवार नहीं बल्कि 500 से 700 परिवार इस निर्णय से प्रभावित हो जाएँगे । बताया कि इस संबंध में व्यापार मण्डल की रूद्रपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष संजय जुनेजा और स्थानीय विधायक राजकुमार ठकराल व पीड़ित व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का हल निकालने का आग्रह किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा को इस संदर्भ में अवगत करा दिया गया है। उम्मीद है कि प्रशासन व्यापारियों के हितार्थ ही कदम उठायेगा साथ ही इस समस्या के निदान हेतु प्रदेश के पदाधिकारियों सहित स्थानीय विधायक राजकुमार ठकराल रूद्रपुर नगर इकाई व पीड़ित व्यापीरियो का एक शिष्ट मंडल ज़िलाधिकारी सहित स्थानीय प्रसाशन के अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे ।