टनकपुर की श्री पूर्णागिरि तहसील में एक औऱ बेहतर पहल की आज इबारत लिखी गयी l इसे एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का प्रशासनिक चेहरा कहें या मानवीय संवेदनाओं से भरी भावनाएं, जो हर पल जनता के कल्याण के लिए बेहतर पहल ही करते नजर आते हैं l इस भीषण सर्दी में जहाँ गरीब तबके के ऐसे असंख्य लोग होंगे, जिन्हें हाड़ कपाती ठंड से रोज ही दो चार होना पड़ता है। ऐसे ही मजलूम लोगो की मजबूरी का अहसास करते हुए श्री पूर्णागिरि तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया द्वारा “नेकी की दीवार” का आज शुभारंभ किया गया।
नेकी की दीवार का शुभारंभ करने के दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सभी से अपील की है कि जिसके पास कोई भी कपड़े कंबल बच्चों के कपड़े, स्वेटर, खिलौने अथवा पुस्तके हो वह इन सामग्रियों को दान कर सकता है, और जिसे उक्त सामग्री की आवश्यकता हो वह निसंकोच यहाँ आ भी सकता है। नेकी की दीवार में बेहतरीन स्लोगन दिया गया है “जिसके पास अधिक हो छोड़ जायें, जिसे आवश्यकता हो लें जायें”। एसडीएम के मुताबिक सोमवार 07 दिसम्बर से इसे जनता के लिए खोल दिया जायेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।