December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कहाँ हुआ नेकी की दीवार शुभारंभ, सोमवार से जनता के लिए खोल दिया जाएगा….

Spread the love

टनकपुर की श्री पूर्णागिरि तहसील में एक औऱ बेहतर पहल की आज इबारत लिखी गयी l इसे एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का प्रशासनिक चेहरा कहें या मानवीय संवेदनाओं से भरी भावनाएं, जो हर पल जनता के कल्याण के लिए बेहतर पहल ही करते नजर आते हैं l इस भीषण सर्दी में जहाँ गरीब तबके के ऐसे असंख्य लोग होंगे, जिन्हें हाड़ कपाती ठंड से रोज ही दो चार होना पड़ता है। ऐसे ही मजलूम लोगो की मजबूरी का अहसास करते हुए श्री पूर्णागिरि तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया द्वारा “नेकी की दीवार” का आज शुभारंभ किया गया।

नेकी की दीवार का शुभारंभ करने के दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सभी से अपील की है कि जिसके पास कोई भी कपड़े कंबल बच्चों के कपड़े, स्वेटर, खिलौने अथवा पुस्तके हो वह इन सामग्रियों को दान कर सकता है, और जिसे उक्त सामग्री की आवश्यकता हो वह निसंकोच यहाँ आ भी सकता है। नेकी की दीवार में बेहतरीन स्लोगन दिया गया है “जिसके पास अधिक हो छोड़ जायें, जिसे आवश्यकता हो लें जायें”। एसडीएम के मुताबिक सोमवार 07 दिसम्बर से इसे जनता के लिए खोल दिया जायेगा।