January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

किसान कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच काशीपुर में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय में आज किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजू छीना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के संयुक्त नेतृत्व में किसान और कांग्रेसी एकत्र हुए और केंद्र सरकार के द्वारा पारित आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजू छीना ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि एमएसपी का जल्द हल निकाला जाये।

साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू तीनों ही अध्यादेश हमारे लायक नहीं है लिहाजा तीनों ही अध्यादेशों को निरस्त किया जाए। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि सारा का सारा किसान समुदाय और कांग्रेस परिवार केंद्र सरकार के द्वारा पारित कृषि अध्यादेश का विरोध कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार को तानाशाह सरकार करार दिया और कहा कि आज किसान सड़कों पर है और मोदी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है इसीलिए आज पुतला फूंक कर मोदी सरकार को जगाने का किसान कांग्रेस ने काम किया है।