May 15, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए कहाँ आंगनबाड़ी केंद्र पर दिए गए पोषाहार में कीड़े निकलने पर महिलाओं ने किया हंगामा।

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं को कीड़ा लगा पौषाहार यानी टेक होम राशन बांटने का मामला प्रकाश में आया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा दिया गया पोषाहार जब नौनिहालों की माताओं व गर्भवती महिलाओं ने राशन घर ले जाकर खोला तो चने व सोयाबीन की बरी ओर सूजी के पैकेट में कीड़े थे तथा गुड़ भी बेहद खराब देख महिलाएं भड़क गई। जैसे ही मामले की जानकारी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को मिलते ही मौके पर पहुंच गई । सीडीपीओ को मीडिया कर्मियों के द्वारा फ़ोन पर मामले की जानकारी होने पर उन्होंने जांचकर कार्यवाई करने की बात कही है साथ ही बांटा गया पौषाहार वापस लेने के आदेश दिए हैं।

आपको बताते चलें कि प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 5 साल की उम्र तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिलता है । विकास खण्ड जसपुर में कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर कालौनी, सुल्तानगढ़ फार्म में शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम द्वारा नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं को दलिया, सूजी, मूंग, राजमा, सोयाबीन, भुने हुए चने, मूंगफली और गुड़ दिया गया । लालपुर कालौनी निवासी निवासी वीरबाला चौधरी अपनी गर्भवती बहुओं व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार लेकर जब घर पहुंची ओर जब पोषाहार खोलकर देखा तो सूजी, भुने चने, सोयाबीन की बरी के पैकेट में कीड़े थे । इससे आहत कालौनी की कई महिलाओं ने बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के चक्कर लगातीं हैं, लेकिन पोषाहार नहीं मिलता, ओर अब जो सामान दिया है वह भी खराब है इसे खाकर तो गर्भवती महिलाएं व बच्चे बीमार हो जायेंगे वह ऐसा सामान नही लेंगी।

काशीपुर से ख़बर प्रवाह के लिए दीपाली शर्मा की रिपोर्ट