December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के इस नन्हे स्टार के “मेरी मां” नामक गाये गीत ने बनाया यूट्यूब पर उसे 50 हजारी।

Spread the love

काशीपुर का नन्हा स्टार अपने हुनर के दम पर मात्र उम्र 13 वर्ष की उम्र में यूट्यूब के जरिये दुनिया में छा जाने का जूनून लिये अपने कदम बढ़ा चुका है। बीते एक माह पहले उन्होंने “मेरी मां” गीत अपनी आवाज में गाकर यू ट्यूब पर लांच किया। आज एक माह के भीतर उनके इस गीत को पचास हजार व्यूज मिले जिसका जश्न उन्होंने केक काटकर मनाया।

देव बाली की आवाज में गाये इस गीत में मां के बिना जीवन में आने वाले सूनेपन और ममता की करुण स्मृति को जिस खूबी से दर्शाया गया है, उससे देखने वाले की आंखों में आंसू आये बिना नहीं रह सकते। गीत का फिल्मांकन भी ह्रदय को भावुक कर देता है। यही कारण है कि देव बाली का यह गीत लोगों की पसंद बन रहा है। दरअसल देव के पिता अमन बाली व्यापार मंडल के महामंत्री हैं और देव बाली काशीपुर में व्हाइट हाउस में रहते हैं।

देव बाली ने बताया कि उन्हें खुद यह आशा नहीं थी कि उनके इस गीत मेरी माँ को इस कदर लोग पसंद करेंगे। देव कहते हैं कि इससे उन्हें इस क्षेत्र में और बहुत करने की तमन्ना जगी है। देव बाली के गाये गीत के पचास हज़ार व्यूअर्स होने पर सफलता का जश्न मनाया गया। बाजपुर रोड स्थित द मन्त्र में मनाए गए जश्न में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरूला, अमन बाली, देव गोस्वामी, जगमोहन सिंह बंटी, सोनू सागर, जितेंद भट्ट, काशीपुर मीडिया सेंटर के दिलप्रीत सेठी, विकास गुप्ता आदि ने काशीपुर के इस नन्हे गायक को शुभकामनाएं दी।