January 17, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन

Spread the love

पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे कोरोना संक्रमित असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 84 वर्ष की आयु में आज शाम निधन हो गया। गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज में शाम करीब 5:34 बजे गोगोई ने अंतिम सांस ली। गोगोई के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने यह जानकारी दी। स्व० गोगोई असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 84 वर्षीय गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।