December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

एंकर- काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी तथा उसकी मां व पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।

वीओ- आपको बता दें कि काशीपुर की पाकीजा कॉलोनी कर्बला बस्ती निवासी साहिबा पुत्री अकबर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति ने 3 माह पहले लक्ष्मीपुर पट्टी माजरा निवासी शरीफ अहमद का मकान किराए पर लिया था। पीड़िता ने बताया कि मकान मालिक का पुत्र साने आलम अक्सर अपने मकान पर आया करता था। उसका पति अब्दुल मजदूरी का कार्य करने घर से चला जाता था। उसी बीच साने आलम ने झांसे में लेकर मौके का फायदा उठाते हुए उसने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने कहा कि तू अपने पति से तलाक ले ले। मैं तुझसे शादी कर लूंगा। इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर अक्सर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने एक दिन दोनों को एक साथ देख लिया। जिसके चलते उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद जब साहिबा ने साने आलम से उसके साथ विवाह करने के लिये कहा तो उसकी मां और पिता ने उसे आश्वासन दिया कि तू पहले 3 महीने 10 दिन की इद्दत कर ले, उसके बाद तेरा विवाह साने आलम के साथ कर दिया जाएगा। परंतु अब साने आलम तथा उसके परिजन विवाह नहीं कराना चाहते हैं। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि साने आलम के माता-पिता ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने साने आलम व उसके पिता शरीफ अहमद तथा उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।