March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

साइबर ठगों ने एटीएम बदलकर खाते से उड़ाये दो लाख

Spread the love

एंकर- काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में ग्रामीण का एटीएम बदलकर ठगों के द्वारा खाते से दो लाख रुपये से अधिक की रकम उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीओ- आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम मुकंदपुर निवासी अमर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 अक्तूबर को परमानंदपुर बीओबी के एटीएम से रुपये निकालने गया था। जहां पहले से ही तीन युवक खड़े थे। रुपये निकालते समय युवक उसके पीछे खड़े हो गये। 13 हजार रुपये निकालने के बाद उसने दोबारा 12 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकले। कहा कि खाता उसकी पत्नी के नाम है। जिसमें 2.24 लाख रुपये बैलेंस था। बताया कि उनका मोबाइल खराब होने के कारण सही होने दिया था। मोबाइल सही होने के बाद जब सिम डाला तो खाते में 87 रुपये बैलेंस का मैसेज आया। बैंक जाने पर पता चला कि उनके पास मौजूद एटीएम उसका नही है। कहा कि रुपये निकालने के दौरान पीछे खड़े युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया था और पिन भी देख लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed