December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के माध्यम से रखी अपनी मांगे

Spread the love

एंकर- राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज काशीपुर में अमृत योजना के लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कार्यक्रम अचानक निरस्त होने के एवं सांसद अजय भट्ट के पहुंचने से पूर्व नगर निगम परिसर में कांग्रेसियों ने पहुंचकर प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगे रखी। इस दौरान अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी को सौंपा।

वीओ- दरअसल काशीपुर में आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नगर निगम परिसर से प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा अमृत योजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने भी शिरकत करनी थी। मदन कौशिक का कार्यक्रम अचानक निरस्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी के काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम परिषद में पहुंचकर 3 सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नगर निगम की महापौर उषा चौधरी को सौंपा। ज्ञापन में काशीपुर क्षेत्र में दाखिल खारिज के 2% शुल्क को समाप्त करने की मांग के साथ-साथ काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने एवं अमृत मिशन योजना के अंतर्गत सड़कों की खस्ता हालत को ठीक कराए जाने की मांग सम्मिलित थी। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समस्त कांग्रेस परिवार प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अपनी मांगों को लेकर के घेराव करने आए थे लेकिन मदन कौशिक काशीपुर की खस्ताहाल को देखकर पहले से पहले ही मैदान छोड़ भाग खड़े हुए और अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी काशीपुर को एक कस्बा मान चुके हैं। हम इन सभी मांगों को लेकर काशीपुर के लोगों की तरफ से मंत्री मदन कौशिक से मिलकर बात करना और विरोध जताना चाहते थे लेकिन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जनता से मिले बिना बात किए बिना ही भाग गए।