एंकर- काशीपुर में प्रगति विहार कॉलोनी में अवैध रूप से डाली जाने वाली 11000 वोल्टेज की लाइन को अन्यत्र ले जाने को लेकर कालोनी वासियों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में एसडीओ सुनील कुमार को एक ज्ञापन सौपा।
वीओ – अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय में जाकर एसडीओ को सौपे ज्ञापन में कालोनी वासियों का कहना है कि विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा प्रगति विहार कॉलोनी में 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन डालने के लिए रविवार को यहां पोल रखे गए हैं। इससे स्पष्ट है कि उनके द्वारा विद्युत लाइन डालने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान कॉलोनी के लोगों के मुताबिक बाजपुर रोड स्थित स्टेट बैंक का पीछे व पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक बिल्डर की जमीन दो चिकित्सकों की जमीन में लगे विद्युत पोल को हटाने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है और उनकी जमीन से लाइन हटाकर कॉलोनी में से होकर 11000 वोल्टेज की लाइन डाली जा रही है। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि विद्युत लाइन डालने से अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जवाबदेही विद्युत विभाग के ईई, एसडीओ और जेई व अन्य कर्मचारियों की होगी। कालोनी निवासियों ने उक्त 11000 वोल्टेज की लाइन को अन्यत्र कहीं से ले जाने की मांग की है।
बाईट – सुनील कुमार, एसडीओ विद्युत (नीली चैक की शर्ट)
बाईट – राजेश शर्मा, कालौनीवासी ( हरी टीशर्ट में)

Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई का हुआ विस्तार देखिए कौन-कौन पत्रकार हुए शामिल।