December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के अवसर पर किया गया गुरुवाणी और लंगर का आयोजन, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 17 नवम्बर, 2024

सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ विभिन्न तरीकों से मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरुद्वारे में गुरु पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर 3 दिन से चल रहे गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पाठ भोग के उपरांत दीवान सजाया गया। वहीं रागी जत्थों के द्वारा सजाए गए दरबार में गुरवाणी के माध्यम से गुरु की अमृत वाणी के अनमोल वचनों का बखान किया गया। इस दौरान गुरु का लंगर भी बरताया गया। वहीं इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में हरविंदर सिंह, सुखवंत सिंह ढिल्लों, ओंकार सिंह, बलजिंदर सिंह, अनूप सिंह, लवप्रीत सिंह छीना, सतनाम सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, महिंद्र सिंह, बंटी, कुलवीर सिंह आदि भारी संख्या में संगत मौजूद रही।