March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सांसद अजय भट्ट का जसपुर विधानसभा में दौरा।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 15 नवम्बर, 2024


नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज विधानसभा जसपुर के दौरे के दौरान ग्राम हल्दुआ साहू में एक जन संवाद किया एवं जनता की परेशानियों को गंभीरता के साथ लेते हुए निपटने का आश्वासन दिया, ग्राम हल्दुआ साहू को सांसद निधि से जनसंवाद हाल बनाने के लिए ₹5 लाख देने की घोषणा की, सांसद अजय भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों और नीतियों के बारे में जनता को बताया, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यों को अवगत कराते हुए कहा की एक चाय बेचने वाले का बेटा आज दुनिया में नंबर वन बन गया है, मोदी जी और उनके काम का डंका कई वर्षों से दुनिया भर के बड़े देशों में बज रहा है, उनके इसी काम को देखते हुए समय-समय पर कई बड़े देश उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं, मोदी जी के कार्यकाल में आज हमारे देश के बॉर्डर पर सड़कों का निर्माण हुआ है, हम चारों तरफ से सुरक्षित है, और पूर्व में जिन देशों ने हमारी सीमा में घुसकर हमारी जमीन पर कब्जा किया था,आज मोदी जी ने उनके कब्जे से जमीन को मुक्त करवा लिया है ,इस कार्यक्रम में जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर , काशीपुर जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाटला,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर ,महामंत्री रवि साहनी,भगवान दास गौतम, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव, दीपक अरोड़ा, अमित नारंग, लविश अरोड़ा, रूपेश बाटला ,सचिन बाटला , कमल चौहान, खड़क सिंह चौहान,गुरनाम सिंह, प्रगट पन्नू ,पारस पन्नू , अंकुर सक्सैना, लाड़ी नामधारी, नरेश कनवाल इत्यादि लोगों ने मान्य सांसद जी का स्वागत किया।

You may have missed