ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 10 जुलाई, 2024
बाजपुर कोतवाली के अंतर्गत सुल्तानपुर पट्टी में स्थित एक इस्पात फैक्ट्री में काम कर रहे आधा दर्जन के करीब मजदूर घायल हो गए, जिन्हें फैक्ट्री की निजी एंबुलेंस से काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया।
दरअसल बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में आज ग्राम पिपलिया में स्थित उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में कर्मचारी रोज की तरह काम कर रहे थे कि अचानक भट्टी से गर्म तरल पदार्थ करीब आधा दर्जन के करीब कर्मचारियों पर झलक गया जिससे कर्मचारी झुलस गए। हादसा होने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घायलों को उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। उत्तरांचल इस्पात फैक्ट्री के उप प्रबंधक विनय चौधरी ने बताया कि गर्म भट्टी में अचानक गीली धातु गिरने से भट्टी से तरल पदार्थ कर्मचारियों पर गिरा है जिसमें पांच कर्मचारी झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कोई बड़ी घटना नहीं है और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तत्काल घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई द्वारा “काशीपुर आईकॉन अवार्ड 2024” का किया गया भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने लगाए चार चांद।