December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चंद घंटो की मूसलाधार बारिश ने खोली स्थानीय प्रशासन के जलभराव से निपटने के दावों की पोल, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 10 जुलाई, 2024

काशीपुर में आज अचानक हुई एक से डेढ़ घंटे की बारिश के दौरान काशीपुर में हुए चल भराव के बाद प्रशासन के जल भराव से निपटने के लिए पूरी तरह से बहते हुए नजर आए। काशीपुर में जहां एक तरफ दुकानों में पानी भर गया तो वहीं दूसरी तरफ शहर की कोई भी गाली या सड़क जल भराव से अक्ति नहीं रही आलम यह था कि जिन स्थानों पर आज तक बारिश में जल भराव नहीं हुआ वहां भी आज एक से डेढ़ घंटे की बारिश के दौरान जल भराव हो गया। चंद घंटे की हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा जलभराव से निपटने के किए गए दावों की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है।

काशीपुर में आज सुबह चिलचिलाती धूप खिलने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली ही थी कि 11:00 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में अचानक काले बादल आ गए जिसके बाद हुई तेज मूसलाधार बारिश ने एकाएक शहर की गलियों और सड़कों की पूरी मनोदशा ही बदल दी। देखते ही देखते शहर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई। नगर के मुंशी राम का चौराहा, मुख्य बाजार, नगर निगम के सामने, रेलवे स्टेशन रोड, महेशपुरा, आर्य नगर, रतन सिनेमा रोड, कटोराताल, महाराणा प्रताप चौक, गंगेबाबा रोड, आवास विकास शाहिद शहर के विभिन्न स्थानों पर नदी नाले चौक होने से जल भराव की स्थिति बद से बदतर हो गई। आलम यह रहा कि दोपहिया वाहनों से लेकर चौपहिया वाहन चालकों को अपने वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्य बाजार में दुकानों में कई कई फीट पानी घुस गया। नगर निगम के सामने चावला इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में पानी भरने से बिजली के उपकरण तैरने लगे। वही अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बाद दोपहर को 2:00 बजे होने वाली स्कूलों की छुट्टी 12:00 बजे ही कर दी गई। इसके बाद स्कूली बच्चों को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए जल भराव से गुजरना पड़ा। चंद घंटे की हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा जलभराव से निपटने के किए गए दावों की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है।