December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड में थम गया चुनाव प्रचार,  प्रचार के अंतिम दिन अजय भट्ट ने काशीपुर में किया रोड शो कर किया कन्या पूजन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (17 अप्रैल, 2024)

पूरे प्रदेश भर में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। इसी के तहत काशीपुर में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में एक विशाल रोड शो निकाला गया। यह रोड शो किला चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुआ। रोड शो में अजय भट्ट की स्वयं मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसके तहत उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रथम चरण में कराया जाना है। जिसके लिए आज शाम 5:00 बजे प्रचार थम गया है। 19 अप्रैल को वोटर अपने बहुमुल्य वोट के द्वारा अपनी नई केंद्र सरकार का चुनाव करेंगे। ऐसे में देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने लोकसभा प्रत्याशियों की जीत के लिए दिन रात वोटरो के घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वही काशीपुर मे इंडिया गठबंधन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल उधम सिंह नगर के लोकसभा सांसद प्रत्यासी प्रकाश जोशी और अजय भट्ट ने अपनी अपनी जीत का दावा किया। साथ ही आज अंतिम दिन के प्रचार के दौरान भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने राम नवमी के अबसर पर काशीपुर के ग्राम फिरोजपुर मे पहुँच कर सबसे पहले डॉ भीम राव अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने कन्या पूजन कर कन्याओ से आशीर्वाद लिया और वही ग्राम वासियों की लम्बे समय से नजूल पर बने मकान खाली कराये जाने की समस्या के समाधान का भी पूरा आश्वाशन दिया। उन्होंने सभी से आगामी 19 अप्रैल को कमल के फूल के बटन को दबाकर फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधान मंत्री बनाने की अपील की। इस कार्यक्रम के उपरांत अजय भट्ट ने काशीपुर के किला बाजार से निकाली गई पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली गई बाइक रैली में भी भाग लिया।