December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देहरादून से आते ही घायल छात्रा को देखने पहुंचे दीपक बाली, पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित।

Spread the love

ख़बप्रवाह (14 फरवरी, 2024)

काशीपुर में बीते रोज एकतरफा प्रेम में असफल रहे सिरफिरे आशिक के द्वारा पाटल से किये गए जानलेवा हमले में घायल छात्रा से देहरादून से वापस आते ही भाजपा नेता दीपक बाली सबसे पहले मुरादाबाद रोड स्थित उस अस्पताल में पहुंचे जहां गत दिवस हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा भर्ती है। बाली ने घायल छात्रा को देखने के साथ-साथ उसके परिजनों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद की बात कही। श्री बाली ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जिस तरह से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है उससे वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने की भी बात कही।

बाली गत सायं करीब 5:00 बजे देहरादून से लौटे और सीधे मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे जहां पीड़ित छात्रा उपचाराधीन है। यहां के बाद बाली ने महेशपुरा स्थित श्री बाल्मीकि धर्मशाला पहुंचकर उन पर्यावरण मित्रों को माला पहनाकर और शॉल ओढाकर सम्मानित किया जिन्होंने गत दिवस उक्त छात्रा पर हुए हमले के दौरान मदद कर उसकी जान बचाई थी, अन्यथा हमलावर छात्रा की जान भी ले सकता था। बाली ने कहा कि भगवान बाल्मीकि के वंशज वीर हैं यह उन्होंने सिद्ध करके दिखा दिया है। उन्हीं की बदौलत छात्रा की जान बच पाई है। मैं इन पर्यावरण मित्रों की माताओं को भी नमन करता हूं। समाजसेवी गगन कांबोज ने कहा कि पर्यावरण मित्रों ने छात्रा को बचाकर जो वीरता भरा काम किया है उसके लिए पूरा शहर उनका ऋणी है। मैं इन्हें नमन करता हूं। कांबोज के साथ समाजसेवी संजय भाटिया ने भी पर्यावरण मित्रों सफाई नायक रिंकू, सौरभ, तुषार, विशाल और आयुष को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुकेश चावला, हरकेश, राजेंद्र पवार, सफाई नायक अजय, गोविंद राम, अमित सक्सेना, पवित्र शर्मा मनोज बाटला सूरज कांबोज उदित शर्मा, अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, शशिकांत गुप्ता सहित बाल्मीकि समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।