December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पुलिस बल की मौजूदगी में बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने फ्लोर मिल पर भौतिक कब्जा लेते हुए मिल की सील।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (19 सितम्बर, 2023)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा काशीपुर की कुंडा शाखा द्वारा एक उद्योग को कब्जे में लेकर सील करने की कार्यवाही की गई है। क्षेत्र के ग्राम दादूवाला मेन रोड पर स्थित उद्योग बंसल फ्लोर मिल को बैंक ने एनपीए खाता बंसल फ्लोर मिल पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा भौतिक कब्जा कर बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा एनपीए हुए खाता बंसल फ्लोर मिल पर सरफेसी एक्ट के तहत भौतिक कब्जा लिया गया। बैंक द्वारा बताया गया कि इस खाते में बैंक का कुल बकाया राशि 13(2 )के नोटिस के अनुसार ग्यारह करोड़, सतत्तर लाख, अड़तालीस हजार, छः सौ वासठ रुपए
लगभग (11,77,48,662) व्याज एवं अन्य खर्चा है। बैंक ने आज सरफेसी एक्ट के तहत अहमदनगर स्थित सम्पत्ति और दादुवाला स्थित बंसल फ्लोर मिल पर भौतिक कब्जा ले लिया है। बैंक के अनुसार जसपुर में स्थित 10 दुकान हैं, जो की बैंक के पास बंधक हैं, उनमें उपस्थित किराएदारों को सूचित ( नोटिस ) किया जा चुका है, जैसे ही वह लोग दुकान खाली करेंगे। बैंक उन पर भी अपना भौतिक कब्जा लेगी। आज कुंडा थाने के उप निरीक्षक कैलाश देव एवं पुलिसबल की मौजूदगी में बैंक के प्राधिकृत अधिकारी राजीव सुनथा एवं निर्णय तथा रिकवरी एजेंट अतुल योगेंद्र एवं हर्षित के द्वारा संपत्ति पर भौतिक कब्जा लिया गया तथा संपत्ति (उद्योग) के मेन गेट पर ताला लगाकर सील किया।