ख़बर प्रवाह (19 सितम्बर, 2023)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पूरे देश और प्रदेश में मनाया गया, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने अपना जन्म विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया क्योंकि भारतीय एक स्वरोजगार के रूप में गांव-गांव शहर शहर में पहचान थी, आज इस पहचान को मोदी जी ने सम्मान दिलाने की शुरुआत की है। नरेंद्र मोदी के चाहने वालों ने अपने-अपने भिन्न भिन्न रूपो ओर तरीकों से जन्मदिन मनाया, भारतीय जनता पार्टी भरतपुर मेघा वाला मडल में ग्राम गिरधई मुंशी भरतपुर में तप स्थान निर्मल कुटिया में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारे में सभी लंगर भी खिलाया गया। भाजपा पदाधिकारियों ने गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य, खुशी के लिए अरदास की, हमारे भारत के प्रधानमंत्री सबके हृदय सम्राट, देशवासियों के चहते, परम प्रतापी, शक्तिशाली, प्रभावशाली, धर्यवान, भारत की आन बान शान, विश्व प्रिय व्यक्ति, देश का गौरव, सबके मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत, इन सभी गुणों को ग्रहण करने वाले व्यक्ति बने, प्रभु की कृपा हमेशा नरेंद्र मोदी पर बनी रहे। उसके बाद सभी ने बैठकर गुरु का लंगर खाया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इसी तरह राष्ट्र और धर्म की सेवा करते रहे, मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव ने 9 वर्षों में मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों को संक्षेप में जनता को बताया कि 2014 से मोदी आए हैं तब देश में कल 6 एम्स थे जो आज 24 है, 387 मेडिकल कॉलेज थे जो आज 692 है, 16 आईआईटी कॉलेज थे जो आज 23 है, 723 विश्वविद्यालय थे जो आज 1472 है, 2.34 लाख मेगावाट बिजली बनती थी जो आज 4.17 लाख मेगावाट बिजली बनती है, 13 करोड़ गैस के कनेक्शन थे जो आज 31 करोड़ कनेक्शन है, देश में 74 एयरपोर्ट थे जो आज 148 एयरपोर्ट बन चुके हैं, 140 करोड़ देशवासियों के लिए भिन्न-भिन्न रूपों में योजनाएं दी है, जन्मदिन मनाने वालों में गुरनाम सिंह, रवि साहनी, जितेंद्र यादव, पवन वाटला, रीना मौर्य, मीना कुमारी, कनिका देवी, गुरमीत कौर, ज्ञानी अर्जुन सिंह, दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, गुरदेव सिंह,समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।




Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने गिरीताल सरोवर के जीर्णोद्धार के लिए उठाया यह आवश्यक कदम
भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता : अलका पाल
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया