December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एससी गुड़िया लाॅ काॅलेज के विद्यार्थियों का 10 दिवसीय विधि व्यवसायिक प्रषिक्षण प्रारम्भ

Spread the love

ख़बर प्रवाह (28 जुलाई, 2023)

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के एलएलबी षष्ठम और बीबीए एलएलबी दसवें सेमेस्टर के छात्रों का 10 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्राचार्य आर. एन. सिंह ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर आशुतोष कुमार और आर. डी. शर्मा के नेतृत्व में विधि के छात्रों का व्यवसायिक प्रशिक्षण 27 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। काशीपुर बार एसोसिएशन के सभागार में प्रशिक्षु छात्रों का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चैधरी जी और सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने स्वागत किया और विधि व्यवसाय के संदर्भ में महत्वपूर्ण बातें बताई। प्रशिक्षु छात्रों को एडीजीसी आलोक सिसौदिया ने बताआ कि ईमानदारी और लगन ही इस व्यवसाय के सफलता के सूत्र हैं। कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्रों को अधिवक्ता के पंजीकरण प्रक्रिया, ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन, बार की मर्यादाओं, जिला और तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण, वकालतनामा, मूट कोर्ट और वास्तविक न्यायालय में अंतर आदि के बारे में विस्तारपूर्वक ज्ञान वर्धन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र चैहान ने भी प्रशिक्षु छात्रों को विधिक व्यवसाय में अनुशासन और नैतिकता का पाठ पढ़ाया। कॉलेज की तरफ से प्रशिक्षु छात्रों का ज्ञानवर्धन और सहयोग करने के लिए कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया गया। प्राचार्य आरएन सिंह ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में एलएलबी और बीबीए एलएलबी में नामांकन हो रहा है।