December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

ख़बर प्रवाह (21 जुलाई, 2023)

काशीपुर में केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर एवं इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर के सहयोग से केवीएस परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजुनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर, विशिष्ट अतिथि अभय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक काशीपुर वंदना वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर, केवीएस प्रीमियर ग्रुप के सीएमडी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमति रेखा अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। दरअसल काशीपुर में केवीएस स्टील एवं फूड्स प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अग्रणीय उत्तराखण्ड राज्य का प्रमुख औद्योगिक “केवीएस प्रीमियर ग्रुप” (काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा. लिमिटेड, केवीएस कास्टिंग्स प्रा. लिमिटेड एवं देवार्पण फूड्स प्रा. लिमिटेड) की गतिविधियां मात्र व्यापारिक क्षेत्रों तक ही सीमित नही हैं बल्कि समाजसेवा को सर्वोपरि मानते हुए चिकित्सा, शिक्षा, क्रीड़ा एवं धार्मिक प्रचार-प्रसार हेतु वर्ष भर अनेक योजनायें चलाई जाती हैं। इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष रो. अतुल असावा सचिव नवीन अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर की अध्यक्षा श्रीमति निधि अग्रवाल, सचिव सोनाली गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार यादव जीएम (मार्केटिंग) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी द्वारा अपने उद्बोधन में केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्याे की सराहना की तथा कहा कि काशीपुर के विकास में केवीएस प्रीमियर ग्रुप का विशेष योगदान रहा है। केवीएस प्रीमियर ग्रुप आगे भी इसी प्रकार समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करता रहेगा। केवीएस प्रीमियर ग्रुप के सीएमडी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षो से केवीएस परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे न केवल जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति होती है बल्कि अनेक व्यक्तियों को इस पुनीत कार्य से जीवनदान भी मिला है। शिविर में रक्तदान दाताओं में रक्तदान करने हेतु उत्साह देखा गया।