ख़बर प्रवाह (08 जुलाई, 2023)
उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल आज काशीपुर पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का नुकसान जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में है।
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित कृषि अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर उन्होंने आगामी चुनाव से के दृष्टिगत पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की एक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी कभी एक नहीं हो सकते क्योंकि सभी अलग अलग विचारधारा के लोग हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त है तो वही ममता बनर्जी समेत देश के सभी विपक्षी नेता अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपो से बचने के लिए एकजुट हो रहे हैं। सब एक मंच पर आना चाह रहे हैं और जनता इस बात को भलीभांति समझती है। महाराष्ट्र में एनसीपी से टूट कर भारतीय जनता पार्टी की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए कार्यकर्ताओ के बाबत उन्होंने कहा कि शरद पवार की एनसीपी का कोई भविष्य नहीं है, इसीलिए वह सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी सरकार में सम्मिलित हुए। वही बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि इसके पहले पूर्व भी कांग्रेस छोड़कर कुछ विधायक भाजपा में आए हैं और उत्तराखंड में भी जल्दी ही कांग्रेस कुछ विधायक भाजपा के संगठन के संपर्क में हैं और जल्द ही वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र की तरह उत्तराखंड में भी जल्दी ही कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान अभिषेक गोयल, प्रकाश नेगी, खिलेंद्र चौधरी, रीता मौर्य, रवि साहनी, सोनू प्रजापति आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।