January 16, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बारिश के चलते मकान का लेंटर गिरने से दो की मौत एक घायल, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (09 जुलाई, 2023)

काशीपुर का कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में देर रात बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें दबने से पति पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल नातिन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आपको बताते चलें कि काशीपुर में देर रात से ही लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में एक मकान की दीवार अचानक रह गई जिसके चलते मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। इसके चलते 5 परिवारों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है तो वही मकान के अंदर रहने वाले 65 वर्षीय नसीर पुत्र बजीर शाह और उनकी 64 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। इस दौरान उनकी 18 वर्षीय नवासी मन्तशा पुत्री स्वर्गीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज आवाज के साथ मकान गिरने से जहां गांव में जगार हो गयी, वही घटनास्थल पर लोग एकत्रित हो गए। आनन-फानन में एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई। राहत एवं बचाव कार्य टीम के पहुंचने से पहले ही शुरू कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर के तहसीलदार यूसुफ अली रात्रि में ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तो वही घायल मंतशा को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय भिजवाया गया। ग्राम पंचायत मिस्सरवाला के ग्राम प्रधान मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पूरा मामला रात 2:00 से 2:30 के बीच का है। मकान के पीछे की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई दीवार गिरने से मकान का लेंटर भी भरभरा कर गिर गया। उन्होंने बताया कि इसमें 5 परिवार रहते हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को तत्काल मदद प्रदान किए जाने की अपील की है।