ख़बर प्रवाह (06 जुलाई, 2023)
काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है।
काशीपुर शहर में जहां भारी बारिश के वजह से अधिकांश स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हुई तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुरादाबाद रोड स्थित काशीपुर के विधानसभा क्षेत्र के बसई इस्लामनगर में बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने काशीपुर उप जिला अधिकारी को सूचना दी। सूचना पर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह तथा राजस्व की टीम, तहसीलदार युसूफ अली मौके पर पहुंच गए। मौके की स्थिति को देखते हुए उप जिलाधिकारी के द्वारा दो जेसीबी मशीने मंगाई गई और पानी की निकासी सफलतापूर्वक करवायी गई। इस दौरान काशीपुर उप जिलाधिकारी ने बताया कि देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव हो रहा है। जगह जगह पहले नाले साफ कराए गए थे अब बारिश होने के कारण मलवा आने से नाली चोक हो गए नगर निगम की टीम तथा राजस्व की टीम संयुक्त रूप से टीमें लगी हुई हैं जहां भी पानी निकासी की जा सकती है टीम लगातार वहां पर कार्य कर रही है साथ ही यंहां की जनता है अपील है कि जैसा भी आपको लगे यहां खतरा है तो बहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाए और तुरंत प्रशासन को और हमारे कंट्रोल रूम को सूचना दें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।