March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पहाड़ों की रानी में होटल का पुश्ता गिरने से स्कूटी क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे लोग।

Spread the love

खबर प्रवाह (06 जुलाई, 2023)

पूरे प्रदेशभर में भारी बरसात का रौद्र रूप जारी है। इसी के तहत मसूरी में एक होटल का पुष्ता गिरने से एक स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं गनीमत रही कि लोगों की जान बाल बाल बची।

पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश आफत बन अपना कहर बरपा रही है। मसूरी के मैसोनिक लॉज बस स्टैंड पर राज होटल का एक बड़ा पुश्ता भरभरा कर गिर गया, जिसकी चपेट में स्कूटी आ गई जो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मैसानिक बस स्टैंड पर काफी व्यस्ततम क्षेत्र है, जहां पर अक्सर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। वहां यात्री भारी संख्या में बस और टैक्सी के लिए खड़े रहते हैं। ऐसे में राज होटल का एक बड़ा पुष्ता अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आने से लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि यह पुष्ता का क्षतिग्रस्त भाग काफी खतरनाक हो गया है ऐसे में होटल स्वामी को जल्द क्षतिग्रस्त भाग का ट्रीटमेंट जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा होटल के क्षतिग्रस्त पुष्ते का निरीक्षण किया गया व जल्द होटल स्वामी को पूष्ते का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं और सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों और वाहनों की आवाजाही को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था बनाये।

You may have missed