ख़बर प्रवाह (28 जून, 2023)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई जहां एक व्यक्ति दो बार मरा और तो और उसके स्वजनों को उसकी दो बार अर्थी बनानी पड़ी। इसके बाद इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।
हुआ यूं कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर थाना क्षेत्र की बनकोम्बो ग्राम पंचायत के सारंग डाँड़ बस्ती का है जहां के रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार नगेशिया की सोमवार को मृत्यु हो गयी। उनके मरने की ख़बर मिलते ही शोकाकुल लोग उसके घर पर एकत्र होकर उसके अन्तिम संस्कार की तैयारी करते हुए उसे अर्थी पर लेटा दिया गया था। जैसे ही उसे श्मशान घाट ले जाने वाले थे, तभी घर के ही एक सदस्य ने उसका अंतिम फोटो खींचने के लिए उसके चेहरे से कफऩ हटाया तो देखा कि मृतक के चेहरे पर पसीना आ रहा है। उसके चेहरे पर पसीना आते देख सभी के पसीने छूटने लगे। उसके बाद जब मृतक की नब्ज देखी गई तो पता चला कि उसकी नब्ज भी चल रही है। ऐसा देख उसे घरवालों ने अर्थी से उठा लिया और जमीन में बैठा दिया। जमीन पर बैठने के बाद उसे हल्का सा होश भी आया और होश में आने के बाद घरवालों ने उसे पानी भी पिलाया। इसी बीच घर परिवार के लोग उसे इलाज कराने के लिए कुनकुरी अस्पताल ले आए, लेकिन कुनकुरी अस्पताल में जब उसे डॉक्टरों ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके मरने के बाद मंगलवार को फिर से उसे अर्थी पर लिटाकर श्मशान घाट ले जाया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार कर वापस लौटीं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की हुंकार।
अनोखी शादी- और जब दुल्हन ने तोड़ी समाज की परंपरा, लड़की की हुई घुड़चढ़ी, देखिये वीडियो।