December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कहां पत्नी ने बनाया अपनी बहन को अपनी सौतन, पति से करवाई अपनी छोटी बहन की शादी।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (25 जून, 2023)

‘सौतन’ शब्द को लेकर आपने अभी तक कई जुर्म और अपराध की खबरों को पढ़ा होगा। सौतन शब्द को समाज में भी नकारात्मक माना जाता है मगर अब हम आपको जो घटना बताने जा रहे हैं, उसे जान आप भी सकते में आ जाएंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि बड़ी बहन अपनी शादी होने के बाद अपने छोटे भाई बहन के लिए रिश्ते देखती और उनकी शादी बड़े ही धूमधाम से करती है लेकिन आज हम आपको हैरतंगेज मामले के बारे में बता रहे हैं जहां एक बड़ी बहन ने अपने पति की शादी खुशी खुशी अपनी छोटी बहन से करवा दी और अपनी छोटी बहन को खुशी खुशी अपनी सौतन बनाकर ससुराल ले गयी।

दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके का है जहां के रहने वाले राजकुमार का विवाह कुछ वर्ष पूर्व धनुहा डांडी करछना की रहने वाली रूमी के साथ हुआ था। दोनों के एक बेटी भी है। शादी के कुछ समय बाद राजकुमार का अपनी साली से सिया के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। रूमी को जब इसके बारे में पता चला तो पहले उसने विरोध किया लेकिन बाद में वह राजकुमार का विवाह छोटी बहन से करवाने के लिए तैयार हो गई। बारा थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी प्रेमिका जीजा और साली पत्नी की मौजूदगी में विवाह बंधन में बंध गए। इस दौरान परिजन भी जीजा-साली की शादी में शामिल हुए और दोनों को आशीर्वाद भी दिया। रूमी भी इस शादी से बेहद खुश दिखाई दी। ऐसा भी बताया जा रहा है कि रूमी अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार करती थी और वह उससे दूर नहीं रह सकती थी। यही नहीं, उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि अपनी छोटी बहन की शादी धूमधाम से करवा सके। इसलिए उसने अपने पति राजकुमार को ही जैसे-तैसे मनाया और उसकी शादी एक मंदिर में अपने पति से ही करा डाली। फिलहाल इस शादी से तीनो खुश हैं।