ख़बर प्रवाह (20 जून, 2023)
अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद काशीपुर के सफाई कर्मचारी नेता अजय सौदा बन्नू ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भविष्य में कर्मचारियों के सामने आने वाली हर दिक्कत को दूर करने के लिए पूर्व की भांति प्रयत्नशील होने का दावा किया।
काशीपुर में नगर निगम रोड स्थित होटल पार्क व्यू में मीडिया से रूबरू होते हुए अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय बन्नू ने साफ कहा कि कुछ लोग सफाई कर्मचारियों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने की जुगत भिड़ाने में लगे हैं। यही कारण है कि उनकी कार्यशैली को पसंद न करने वालों ने अपने मनमाफिक काम न करने पर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से दो वर्ष के लिए पदमुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके कदम थमने वाले नहीं हैं। अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व वह बखूबी निभाएंगे और सफाई कर्मचारियों के साथ हरपल कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहेंगे। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह पिछले पांच साल से इस संगठन को मजबूत करते आ रहे थे। काशीपुर इकाई की जड़ें भी मजबूत की गईं, लेकिन उनके कार्यों को दरकिनार कर यह सिला दिया गया कि दो वर्षों के लिए पदमुक्त कर दिया गया। उन्हें पदमुक्त करने से प्रदेश की शाखाओं से जुड़े तमाम पदाधिकारी नाराज होकर त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होता है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने पांच साल में सफाई कर्मचारी संघ के हितार्थ न तो कोई कार्य नहीं किया और न ही कर्मचारियों को चंदे का कोई हिसाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठन में रहते उनका भी दम घुट रहा था, जिसमें निजी स्वार्थ का बोलबाला हो। बन्नू ने कहा कि अखिल भारतीय मजदूर परिषद की नीतियों से वे प्रभावित हैं और प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालते हुए सफाई कर्मचारी हित में नया एजेंडा तैयार करने में जुट रहे हैं। इस दौरान रामकुमार मरदान, अजय कुमार, बादल खत्री, मदन लाल राही, विनय चौधरी, गुड्डू साहिल, अंशु सौदा, अर्पित सौदा भी मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।