December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिये कहाँ हुई आम के बाग में 2 दर्जन से अधिक बंदरों की संदिग्ध मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा हंगामा।

Spread the love

खबर प्रवाह (18 जून, 2023)

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आम के बाग में एक साथ दर्जनों बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक साथ बाग में दर्जनों बंदरों के एक साथ मौत और उनके शव मिलने की सूचना पर बाग में तमाम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय ले आयी। वहीं पुलिस ने कई एकड़ में फैले आम के बाद के रखरखाव करने वाले दर्जन भर से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल काशीपुर में बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्म के पास आम का कई एकड़ में आम का बाग स्थित है जिसे कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले बाग के मालिक ने 2 साल पहले ठेके पर दे दिया था। जानवरों के लिए घास काटने बाग में आए स्थानीय लोगों ने एक बंदर के बच्चे को अपनी मां से लिपट कर रोते हुए देखा तो उन्हें आसपास और भी बंदर मृत अवस्था में मिले। गांव के लोगों ने उस बंदर के बच्चे को अपने घर ले जाकर सुरक्षित रखा तो वही आसपास के लोगों ने जब आम के बाग में आकर देखा तो और कई एकड़ में फैले आम के बाग में उन्हें जगह-जगह दुर्गंध आती दिखी जब उन जगहों को खोदकर देखा गया तो उन्हें खड्डे में दबे हुए अनेको बंदर मिले। आसपास के रहने वाले स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 15 वर्षों से इस आम के बाग को मालिकों के द्वारा ठेके पर दिया जाता रहा है। स्थानीय लोगों ने आम के बाग में नुकसान से बचाव करने के लिए आम के बाग की रखवाली करने वालों ने जहर देकर बंदरों को मारने का आरोप लगाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आम की रखवाली करने वाले सभी लोगों को मौके पर ही दबोच लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मिलते ही आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि तूफानी लोगों के द्वारा बताया गया कि बरेली के कुछ लोगों के द्वारा यह बाग ठेके पर लिया गया है और इन्हीं लोगों के द्वारा हो सकता है कि बंदरों को हानि पहुंचाई गई हो। फिलहाल पुलिस ने बाग की रखवाली करने वाले सभी 5 से 7 लोगों को हिरासत के ले लिया है। वही मृत बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकर बंदरों को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।